फरीदाबाद : शहर के प्रतिभाशाली कलाकार और निर्माता-निर्देशक, लेखक अमितांश द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म मुक्ति दसवें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है। आरना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में समाज की एक कड़वी सच्चाई दर्शाई गई है जिसकी ओर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। अमितांश ने ही फिल्म की पटकथा भी तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि महिला सशक्तिकरण की बातें करने वाले इस देश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। इससे पहले इस फिल्म को दा लिफ्ट ऑफ सेशन, फिल्म फेस्टिवल ऑफ यूके में भी लघु फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था।
अमितांश का कहना है कि कोई भी फिल्म बनाने से पहले इन बिदुओं का विशेष ध्यान रखते है कि इससे समाज को क्या संदेश मिल रहा है। अमितांश की इससे पूर्व बनाई फिल्मों ब्लाइंड डेट, रिपोर्ट कार्ड, त्रिनेत्र ना सिर्फ देश और विदेश के कई लघु फिल्म फेस्टिवल्स में नामांकित हुई बल्कि कई अवॉर्ड जीतने में भी सफल रही हैं। अमितांश ने बताया कि हर वर्ष 30 अप्रैल को इस फेस्टिवल का आयोजन मुंबई में होता है, पर इस बार लॉकडाउन के चलते फेसबुक और यू-ट्यूब पर ही आयोजन होगा और बताया जाएगा कि कौन-कौन सी फिल्में पुरस्कार जीतने में सफल रही, पर उनके लिए गौरव की बात यह है कि इतने बड़े मंच पर फिल्म का नामांकित होना ही बड़ी उपलब्धि है।
Comments