top of page

सब्जियों के बहाने घर न आ जाए कोरोना, बरतें सावधानी

faridabaddailynews


फरीदाबाद : अब तक तो सब ठीक था, पर अब जब आप सब्जी खरीदें, तो सावधानी बरतें। कहीं ऐसा न हो कि खरीदने के बाद जो सब्जियां घर में ला रहे हैं, तो उसके साथ कोरोना भी न जाए। क्योंकि सेक्टर-16 व डबुआ सब्जी मंडी के एक-एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी हो गया है। ऐसे दो मामले सामने आने के बाद बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी मंडियों के लिए नई कार्य योजना बनाई है। सब्जी मंडी के लिए नई योजना

नई योजना के अनुसार डबुआ, सेक्टर-16, बल्लभगढ़ सब्जी एवं अनाज मंडी और खेड़ीपुल के समीप लगने वाली सब्जी मंडियों को सर्विलांस पर लिया गया है और यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखनी की योजना पर काम शुरू हो गया है। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने भी इस योजना को हरी झंडी दे दी है। घरों का भी सर्वे किया जाएगा

आढ़तियों में संक्रमण के बाद इनके संपर्क में आने वाले सब्जी विक्रेताओं से जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार से सब्जी मंडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिग शुरू कर दी है। इसके अलावा सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की पहचान कर चिन्हित किया गया। आवश्यकता पड़ने पर कोरोना की जांच भी कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सब्जी मंडी के आसपास रहने वाले 100 घरों का सर्वे भी किया गया। सब्जियों के इस्तेमाल से पहले यह करें

खेड़ीकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.गजेंद्र अधाना के अनुसार मंडी जाने से पूर्व शरीर का पूरी तरह ढकें और मास्क एवं सैनिटाइजर अवश्य ले जाएं। कहीं पर हाथ लगने पर खुद को सैनिटाइज करें। फल-सब्जियों की खरीद पर विक्रेता से पॉलिथिन की थैलियों में लेकर आने की बजाय अपना थैला लेकर जाएं। पॉलिथिन पर कोरोना वायरस लंबे समय पर रहता है। सब्जियां खरीद कर घर लाने पर उसे नमक मिश्रित गर्म पानी में एक घंटे तक डुबो कर रखें। सब्जी को धूप में भी तीन से चार घंटे तक रखा जा सकता है। सर्विलांस के दौरान यदि अधिक संख्या में खांसी बुखार एवं जुकाम के मरीज निकलते हैं, तो मोबाइल वैन के जरिए सैंपलिग की जाएगी। मरीजों की संख्या कम रहती है, तो नागरिक अस्पताल की आइडीएसपी लैब में सैंपल लिए जाएंगे। बुधवार को उपायुक्त यशपाल यादव ने इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

0 views0 comments

Comments


bottom of page