top of page

Faridabad Coronavirus: फरीदाबाद में कोरोना से पहली मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


ree

फरीदाबाद । Coronavirus in Faridabad: कोरोना वायरस का संक्रमण से जिले में मौत का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 निवासी बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले आए हैं। इनमें से एक डबुआ सब्जी मंडी का आढ़ती है, जबकि चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहने वाले एक बुजुर्ग हैं। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।

मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट

सेक्टर-88 निवासी बुजुर्ग की मौत मंगलवार रात को हो गई थी। तब निजी लैब ने तो उसके कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी, पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी मौत से पहले लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अब आई है। इस रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

कोविड-19 के नियम के तहत हुआ अंतिम संस्‍कार

बुजुर्ग का कोविड-19 नियमों के तहत बुधवार को ही अंतिम संस्कार हो चुका है। जो दो नए मामले सामने आए हैं, वो एनआइटी एक नंबर निवासी डबुआ सब्जी मंडी से जुड़े एक आढ़ती और दूसरा चावला कॉलोनी में रहने वाला 75 वर्षीय बुजुर्ग है।

डंडे लगाकर गली को किया बंद

दोनों की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग पीलिया एवं रक्तचाप की शिकायत को लेकर 19 से 23 अप्रैल तक निजी अस्पताल में भर्ती था और इससे पूर्व दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक अस्पताल में भर्ती था। चावला कॉलोनी में बुजुर्ग के संक्रमण की खबर फैलते ही यहां के निवासियों ने लकड़ी के डंडे लगाकर गली को बंद कर दिया। यहां अनजान व्यक्ति को प्रवेश नहीं कर दिया जा रहा है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत ने बताया कि बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले व्यक्ति चार और आढ़ती के संपर्क में आने वाले छह लोग को होम क्वारंटाइन किया गया है।











 
 
 

Comentarios


bottom of page