अभी नहीं शुरू होंगे स्मार्ट सिटी के काम
- faridabaddailynews
- Apr 30, 2020
- 1 min read

फरीदाबाद
लॉकडाउन-2 में सरकार ने छोटे कंस्ट्रक्शन वर्क को शुरू करने की इजाजत दे दी है। नगर निगम और अन्य अथॉरिटी को भी काम शुरू करने के लिए कहा है। इस बीच स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अभी तक तय नहीं किया है कि काम शुरू होंगे या नहीं। सीईओ गरिमा मित्तल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपये के प्रॉजेक्ट शुरू कि गए हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार काम शुरू करने की तैयारी चल रही है। अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है कि कौन से काम शुरू करने हैं।
बता छें कि सरकार ने सभी अथॉरिटी व विभागों को कहा है कि वे उन जगहों पर कार्य शुरू करवा सकते हैं जहां लेबर रह रही है। काम के दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा ठेकेदारों का रहेगा कि उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाएद्ध इसके अलावा सैनिटाइजर भी मौजूद हो। स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस समय एरिया बेस्ड 300 करोड़ रुपये के काम शुरू कर चुका है जो लॉकडाउन में रुके हुए हैं। इनमें 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला स्मार्ट रोड भी है, जो सबसे अहम प्रॉजेक्ट है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ गरिमा मित्तल ने बताया कि अभी फैसला नहीं लिया गया है कि कौन से काम शुरू करवाने हैं। फिलहाल प्लानिंग की जा रही है।
Comments