प्रदेश सरकार के रेहड़ी मुक्त सिटी अभियान के तहत रेहड़ी वालों के लिए फिर से वेंडर जोन बनाने का अभियान तेज किया गया है।
फरीदाबाद : प्रदेश सरकार के रेहड़ी मुक्त सिटी अभियान के तहत फिर से वेंडर जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत पहले सेक्टर-15 मार्केट के सामने रेहड़ी वालों को निश्चित जगह देकर दुकानें दी गईं थीं। अब शिवाजी पार्क, एनआइटी पांच नंबर में रेहड़ी-पटरी वालों को खोखानुमा दुकानें दी जा रही हैं। आसपास के क्षेत्र में रेहड़ी से अपना कारोबार करने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। कई रेहड़ी-पटरी वालों को जगह आवंटित भी कर दी गई है।
बता दें कि प्रदेश सरकार की पहल पर निजी एजेंसी के माध्यम से नगर निगम के साथ मिलकर रेहड़ी वालों को एक निश्चित जगह दी जा रही है। इसकी एवज में एक दुकान का लाख रुपये शुल्क तय किया गया है। साथ ही 2500 रुपये मासिक तय किए गए हैं। निजी एजेंसी ही खोखानुमा दुकान तैयार करके रेहड़ी संचालक को देगी। निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि सरकार की इस पहल से जगह-जगह घूम कर रेहड़ी चलाने वालों को बड़ी राहत मिल जाएगी। वेंडर जोन में जगह मिलने पर उन्हें निजी एजेंसी की ओर से कई सुविधाएं मिलेंगी। अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही वेंडर जोन बनाए जाने प्रस्तावित हैं।
Comments