फरीदाबाद : गर्मी को देखते हुए नगर निगम और बिजली निगम ने पेयजल और बिजली की आपूर्ति को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। बिजली निगम ने 42 नए फीडर तैयार किए हैं और इन पर लोड भी डाल दिया गया है। इन नए फीडरों के बाद अब कुल 567 फीडर हो गए हैं।
आने वाले दिनों में ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोड नहीं होगा। इसी तरह निगमायुक्त यश गर्ग ने सभी ट्यूबवेलों से शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद अब सभी ट्यूबवेलों से क्लोरीनेशन करके ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में 1200 से ज्यादा ट्यूबवेल हैं। सभी कार्यकारी अभियंताओं और एसडीओ को आदेश दिए गए हैं कि शुद्ध पानी की आपूर्ति कराई जाए। कहीं अगर पानी की किल्लत है, तो वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
-यश गर्ग, निगमायुक्त। आमतौर पर गर्मी में प्रतिदिन 150 लाख से 175 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाती है। कोविड-19 के चलते इन दिनों बिजली की खपत कम हो रही है। लॉकडाउन खुलते ही बिजली की मांग बढ़ेगी। हमारे पास करीब 15 हजार ट्रांसफार्मर हैं। हमने बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था की तैयारी कर ली है।
-प्रदीप चौहान, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम। प्रतिदिन की बिजली आपूर्ति का ब्यौरा
21 अप्रैल, 72.74 लाख
22 अप्रैल, 76.97
23 अप्रैल, 72.21
24 अप्रैल, 75.72
25 अप्रैल, 80.19
26 अप्रैल, 69.35
(प्रति लाख यूनिट) पेयजल संबंधी कोई दिक्कत हो, तो यहां करें फोन
पेयजल संबंधी कोई दिक्कत हो, तो निगम मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में 0129-2415549 तथा 019-2411664 पर शिकायत दर्ज करें।
Comments