आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए आइएमटी और सेक्टर-24 में दो नए अग्निशमन केंद्र तो तैयार किए जा रहे हैं लेकिन करीब 14 वर्ष पहले सेक्टर-46 में बनाए गए अग्निशमन केंद्र की इमारत की जर
फरीदाबाद : आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए आइएमटी और सेक्टर-24 में दो नए अग्निशमन केंद्र तो तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन करीब 14 वर्ष पहले सेक्टर-46 में बनाए गए अग्निशमन केंद्र की इमारत की जर्जर हालत पर किसी का ध्यान नहीं है। विभागीय अनदेखी के कारण अग्निशमन केंद्र परिसर में गंदगी बढ़ती जा रही है। अब तो आसपास कोई शादी समारोह होता है, तो इसी परिसर में पंडाल लगा दिया जाता है।
बता दें कि सेक्टरों के विकसित होने के साथ ही वर्ष 2006 में इस इमारत को बनाया गया था। मगर स्टाफ की व्यवस्था न होने के कारण आज तक केंद्र को चालू नहीं किया जा सका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नीलम बाटा रोड, सेक्टर-15ए, सेक्टर-31 तथा मथुरा रोड बल्लभगढ़ में कुल चार अग्निशमन केंद्र हैं। इनमें फायर फाइटिग चार गाड़ियां, अन्य बचाव कार्य के लिए एक गाड़ी तथा छह फायर मोटर बाइकें हैं। सभी केंद्रों में 59 कर्मचारी हैं। दो केंद्र और खुलने हैं
Comments