top of page

नंबर पर नहीं पहुंचे किसानों को दोबारा बुलाया गया

faridabaddailynews

बल्लभगढ़: जिले की सभी मंडियों में बुधवार को उन किसानों को अनाज लेकर बुलाया गया, जो किन्हीं कारणों ने अपने नंबर पर फसल लेकर नहीं पहुंच पाए थे। सरकार की नीति के अनुसार, एक दिन में हर आढ़ती के दो-तीन किसानों को अनाज लेकर मंडियों में बुलाया जा रहा है। जिन किसान का नंबर होता है, उनकी सूची आढ़ती मार्केट कमेटी कार्यालयों में जमा कराते हैं। फिर संबंधित किसानों को मोबाइल फोन से मंडी में गेहूं लेकर आने का संदेश दिया जाता है। ऐसे किसानों में से कुछ किसान नंबर वाले दिन मंडी में गेहूं लेकर नहीं आए। सोमवार को बल्लभगढ़ मंडी में बारिश होने से गेहूं खरीद नहीं हो पाई थी। मंडियों में कम किसानों को बुलाने का फैसला सरकार ने इसलिए भी लिया, ताकि खुले में पड़े गेहूं की ढुलाई का काम तेज हो सके।

हमने आज ऐसे किसानों को गेहूं लेकर बुलाया है, जिनका गेहूं अब तक मंडी में नहीं आया था और उन्हें बुलाया जा चुका था। कम किसान आने से गेहूं की ढुलाई का काम भी जोरों पर है।

-इंद्रपाल सिंह, अतिरिक्त सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी, बल्लभगढ़

जिले में अब तक 3 लाख 39 हजार 833 कुंतल गेहूं खरीदा गया

जिले में अब तक कुल 3 लाख 39 हजार 833 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। इनमें सबसे ज्यादा मोहना मंडी में एक लाख 38 हजार 373 कुंतल खरीद हुई है। वहीं सबसे कम अटाली में 1675 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। बल्लभगढ़ में 88 हजार 445 कुंतल, फरीदाबाद में 25 हजार 035 कुंतल, तिगांव में 46 हजार 335 कुंतल, फतेहपुर बिल्लौच में 24 हजार 970 कुंतल गेहूं खरीद हुई है। सरसों जिले में कुल 4 हजार 441 कुंतल खरीदी जा चुकी है। बल्लभगढ़ मंडी में 4158 कुंतल और तिगांव में 383 कुंतल सरसों खरीद हुई है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page