top of page

गेंदबाजों के दम पर यंग फरीदाबाद विजयी

Publish Date:Tue, 10 Dec 2019 04:44 PM

ree

फरीदाबाद : पांचवें रविद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविद्र फागना स्पो‌र्ट्स प्रमोशन क्लब को नौ विकेट से हराया। पाली स्थित मैदान पर खेले गए 35 ओवर के मुकाबले में रविद्र फागना स्पो‌र्ट्स प्रमोशन क्लब ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 70 रन पर आल आउट हो गई। आयुष ने 14 और सागर भडाना ने 12 रन बनाए। यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की ओर से आदर्श मौर्य, हरीश और विनय रावत ने तीन-तीन व  हर्ष दलाल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने  9.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आदित्य राणा ने 24 और आकाश ने 16 रन बनाए। रविदर फागना स्पो‌र्ट्स प्रमोशन क्लब की ओर से प्रमोद  कुमार ने एक विकेट लिया। हरीश भडाना को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

 
 
 

Kommentare


bottom of page