top of page

इमारत कंडम घोषित, पर हुडा अधिकारी उदासीन

faridabaddailynews

कंडम घोषित सेक्टर-7डी में 40 फ्लैटों की दो मंजिला इमारत को गिराने में हुडा अधिकारी सात साल से लापरवाही बरत रहे हैं।

फरीदाबाद : कंडम घोषित सेक्टर-7डी में 40 फ्लैटों की दो मंजिला इमारत को गिराने में हुडा अधिकारी सात साल से लापरवाही बरत रहे हैं। अहम बात यह भी है कि इस इमारत के आसपास रिहायशी इलाका है। एक ओर सेक्टर के अंदर जाने वाला मुख्य मार्ग है जहां दिनरात हजारों लोग आवागमन करते हैं। इसके बावजूद गंभीरता को नजरअंदाज किया जा रहा है। हुडा द्वारा ही यह इमारत करीब सात साल पहले कंडम घोषित की जा चुकी थी। इसके बाद यहां हुडा कर्मियों से फ्लैट खाली कराए लिए गए। अकसर इमारत का कोई न कोई हिस्सा गिरता रहता है। आरडब्ल्यूए की ओर से कई बार कंडम इमारत गिराने के बारे में लिखित में शिकायत दी जा चुकी है। हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया से भी आग्रह किया जा चुका है। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। हमारे बच्चे व अन्य लोग इमारत के आसपास से गुजरते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है।

-आरएस मावी, प्रधान, सेक्टर-7डी, आरडब्ल्यूए। जब से फ्लैट खाली हुए हैं, यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। दिन ढलते ही इन फ्लैटों में युवक-युवतियां देखे जाते हैं। शराबी शराब पीते हैं। इससे सेक्टर का माहौल बिगड़ रहा है। विरोध करने पर युवक धमकी देते हैं।

0 views0 comments

Comments


bottom of page