बल्लभगढ़ : बारिश के दो दिन बाद मंगलवार को बल्लभगढ़ अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई। 100 किसानों को गेहूं लेकर मंडी में बुलाया गया। इनमें 50 किसान सुबह और 50 किसान शाम के सत्र में बुलाए गए। मंडी से सोमवार को 30 ट्रक गेहूं की ढुलाई की गई।
बल्लभगढ़ मंडी में कट्टों की सिलाई की समस्या भी अब दूर हो गई है। पहले मंडी में सिर्फ चार मजदूर सिलाई का काम कर रहे थे, अब इन मजदूरों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। रविवार को बारिश में भीगे गेहूं के कट्टों को सुखा कर अब भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में भेजा जा रहा है। मंगलवार को एक बार सुबह फिर से बारिश शुरू हो गई। तब लग रहा था कि शायद आवक शुरू न हो पाए। कुछ देर बाद ही बारिश बंद हो गई। मार्केट कमेटी ने नगर निगम के टैंकरों को मंगा कर सड़कों पर जमा हुए पानी को निकलवा दिया, ताकि किसानों को अनाज डालने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। गेहूं खरीद का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। यदि ऐसे ही चलता रहा, तो ये काम जून तक भी खत्म नहीं होगा। किसानों को गेहूं लाने में खासी परेशानी हो रही है।
-नरेश कुमार, किसान, सरमथला आवक फिर से शुरू हो गई है। 100 किसानों को बुलाया है। इनमें 50 सुबह और 50 शाम को। अब गेहूं की ढुलाई का काम तेजी से शुरू हो गया है। कट्टों की सिलाई जैसे-जैसे होगी, उसे तुंरत उठवा कर गोदाम में पहुंचा दिया जाएगा।
-ऋषि कुमार, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमेटी बल्लभगढ़
Comments