top of page

अनाज मंडी में गश्त करेगी पीसीआर व बाइक राइडर

faridabaddailynews

अनाज मंडी व आसपास लूटपाट और छीनाझपटी की वारदात होने से प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए मंडी का दौरा किया।

बल्लभगढ़ : अनाज मंडी व आसपास लूटपाट और छीनाझपटी की वारदात होने से प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए मंडी का दौरा किया। दौरा करने वाले अधिकारियों में प्रमुख रूप से एसडीएम त्रिलोक चंद, सहायक पुलिस आयुक्त बल्लभगढ़ जयवीर राठी, मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ऋषि कुमार मौजूद थे।

एसोसिएशन के प्रधान बिशन बंसल ने व्यापारियों के साथ अधिकारियों को तीन दिसंबर को गांव धतीर के किसान लेखराम से 1.05 लाख रुपये लूटने, आठ दिसंबर को मंडी की दुकान नंबर 18 में कचौड़ी बेचने वाले सोनू नामक युवक को गोली मारकर 90 हजार रुपये लूटने की घटनाओं की जानकारी दी। बिशन बंसल ने बताया कि मंडी में रोजाना किसान अपनी फसल लेकर आते हैं। फसल के समय में तो रात के 12 बजे तक तुलाई का काम चलता रहता है। मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और यहां पर स्थायी रूप से पुलिस चौकी खोली जाए। व्यापारियों की समस्या को सुनने के बाद एसडीएम त्रिलोक चंद और एसीपी राठी ने कहा कि मंडी में पीसीआर नियमित गश्त करेगी। एक मोटरसाइकिल की राइडर भी होगी। आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस चौकी खोलने के बारे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। यदि वरिष्ठ अधिकारी इसमें सहमति प्रकट करते हैं, तो फिर पुलिस चौकी खोलने पर विचार किया जाएगा।

0 views0 comments

Comments


bottom of page